India will be hurting after their Adelaide humiliation but the visitors need to remember that they dominated the first two sessions in the opening game as they head to the Boxing Day Test, says former opener Gautam Gambhir.
ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारतीय टीम ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 8 विकटों से गवाया, इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी दूसरी पारी में धराशायी हो गयी, टीम महज़ 36 रनों पर ऑल आउट हो गयी। इस मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने कहा है की निश्चित रूप से भारतीय टीम पहला मैच गवाने के बाद निराश होगी लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों को ये याद रखने की जरुरत है की वो मैच के पहले दो दिन मज़बूत स्तिथि में थी।
#INDvsAUS #GautamGambhir #BoxingDayTest